आजमगढ़। तमसा बचाओं आन्दोलन के संयोजक डॉ. सुजीत कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में सीताराम मुहल्ले के लोगों ने शुक्रवार को पूजा स्थलों के पास संचालित शराब ठेकों के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। श्री भूषण ने बताया कि नगर के सब्जी मण्डी, बड़ादेव , गौरीशंकर घाट, स्टेडियम, लालडिग्गी आदि अनेक ऐसे स्थलों पर शराब ठेके स्थापित है जो पूजा स्थलों, विद्यालयों के करीब है और उच्च न्यायलय के दिशा निर्देशों के विपरीत है। उन्होंने इन समस्त शराब ठेकों को हटाने की जिलाधिकारी से माँग की है। प्रदर्शनकारियों में मुकेश पासवान, कुमार निषाद, तुलसी निषाद, रीशू साहनी, अनिल, मानिकचन्द, केदार, राधाकृष्ण माया, सदुरी देवी, मुन्ना निषाद, बाबा जगवन्ती धनवन्ती अगल, दुलेश्वरी सितमी, मुराती, सुनीता, गिरजा, शम्भू प्रसाद गुप्ता, डी.एम. निषाद, मुंशी, विनोद सोनकर आदि शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment