.

एकता दिवस के रूप में मनेगा मुलायम का जन्म दिवस, होंगे विविध कार्यक्रम - हवलदार

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का जन्म दिवस 22 नवम्बर को कलेक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में एकता दिवस के रूप में मनाया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद की दसो विधान सभा  क्षेत्रों में नेता के जन्मदिन समारोह की तैयारी जोर शोर से चल रही है। डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवादी दर्शन को धरातल पर उतारते हुए सामाजिक-राजनैतिक परिवर्तन का सूत्रपात्र करने वाले समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव का जीवन किसानों, मजदूरों, शोषितों व अल्पसंख्यक हितों के लिए संघर्ष हेतु समर्पित है। ऐसे महापुरूष के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ता, चिकित्सालयों में रक्तदान व मरीजों में फल वितरण का भी  कार्य करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि मेहता पार्क में आयोजित जन्मदिन समारोह में जिले के साहित्यकारों, लोक कलाकारों, गायकों व विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। प्रात: 10 बजे से प्रारम्भ होने वाले एकता दिवस कार्यक्रम में लोक संगीत का भी  कार्यक्रम होगा। जन्म दिन समारोह में मुलायम सिंह यादव के जीवन संघर्ष सहित उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा। सपाध्यक्ष ने बताया कि समारोह में पार्टी के नेता, मंत्री, विधायक , पूर्व सांसद, पूर्व विधायक , जिला पंचायत अध्यक्ष, वि.स. क्षेत्र अध्यक्ष पार्टी पदाधिकारी वर्तमान एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख, महाप्रधान व पार्टी कार्यकर्ता शामिल होकर मुलायम सिंह यादव के दीर्घायु की मंगल कामना करेंगे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment