आज़मगढ़ 18 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नेशनल हाईवे में किसानों की जमीनों के मुआवजे के भुगतान से सम्बन्धित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान आजमगढ़ वाराणसी राजमार्ग की रिपेयरिंग के सम्बन्ध में सम्बन्धित ठीकेदार से जानकारी प्राप्त किया। और ठीकेदार को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी एक माह (20 दिसम्बर 2016 तक) में रिपेयर करना सुनिश्चित करें। उन्होनेे कहा कि मन्दुरी बलदेव, मन्दुरी, कप्तानगंज, भीखमपुर, जगदीशपुर, देवखरी, कम्हेनपुर, सेहदा के किसानों के जमीनों का मुआवजा एक हप्ते के अन्दर देना सुनिश्चित करें। एक भी पात्र व्यक्ति मुआवजे से वंचित नही होना चाहिए। अतरौलिया बाईपास की समीक्षा में पड़ने वाले गांवों मोहम्मदपुर, छितौनी खास, चकपुरन्दर आदि गांवो के किसानों के जमीनों का मुआवजा कैम्प लगाकर करने का सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी किसान को परेशान न किया जाय। सभी अभिलेखों को पूर्ण करने के बाद किसानों को मुआवजे की धनराशि कैम्प के माध्यम से वितरित करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर फारेस्ट विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे के निर्माण में बाधक बनने वाले पेड़ों की कटाई करना सुनिश्चित करें ताकि सड़क निर्माण को युद्ध स्तर पर पूरा कराया जा सकें। उन्होने रानी की सराय बाई पास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इसको पुरा हो जाने के बाद आज जनता को आवागमन में काफी सुविधा हो जायेगी। उन्होने कहा कि नेशनल हाईवे सड़क में पड़ने वाले किसानों की जमीनों के मुआवजे के भुगतान में किसानों को किसी भी प्रकार की उत्पीड़न नही होना चाहिए। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर दिवाकर सिंह, नेशनल हाईवे के अधिकारी, ठीकेदार तथा फारेस्ट विभाग के अधिकारी उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment