.

अजमतगढ़: पिटाई से आक्रोशित सफाई कर्मियों की हड़ताल जारी , लगा है कुड़ों का अंबार

पुलिस व आराेपी के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन 
आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजमतगढ़ नगर पंचायत में सोमवार की सुबह दुकान के सामने पड़े कूड़े को उठाने की बात को लेकर दुकानदार अनिल हलवाई के द्वारा मसोना निवासी सफाईकर्मी शेर मुहम्मद पुत्र जुम्मन की पिटाई कर देने के बाद सारे सफाई कर्मचारी जहां हड़ताल पर चले गए थे। वहीं शेर मुहम्मद ने अनिल हलवाई के खिलाफ जीयनपुर कोतवाली में मारपीट का तहरीर भी दिया था। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने अनिल हलवाई को पकड़ कर शांति भंग में चलान कर मामले को रफा-दफा कर दिया था । पुलिस की इस कार्यवाही से सफाईकर्मी संतुष्ट नहीं हुए और हड़ताल पांचवें दिन भी जारी रही। जिससे नगर पंचायत में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा है । शुक्रवार को सफाई कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष असलम खान जिले के पदाधिकारियों के संग नगर पंचायत कार्यालय पहुंचें और घायल सफाईकर्मी से मुलाकात कर आंदोलन की रणनीति बनाई। इसके बाद मंडल अध्यक्ष के अगुवाई में सफाई कर्मचारियों ने पुलिस व आरोपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया और कार्यवाही की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में श्री प्रकाश यादव, परवेज अहमद, पुनीत राय, अलाउद्दीन, प्रदीप, पप्पू, जासमती, मारकंडेय, नन्दलाल, दिलसाद, नबू हुसैन, जानू आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment