आजमगढ़। भारत सरकार द्वारा एक हजार व पांच सौ की नोट बंद कर दिये जाने से मरीजों को हो रही परेशानियों के लिए समाज सेवी डंगठन भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार को 11 बजे से कैम्प लगाकर बच्चों के गुल्लक से एकत्र किये गये फुटकर नोट एवं सिक्के मरीजों को उपलब्ध कराया गया। नोट बंदी के नौवे दिन बीमार के तमीरदारों की परेशानियों को देखते हुए कैम्प लगाकर पांच सौ व हजार के नोटो का फुटकर लोगो को दिया गया। दूरदराज से आये मरीज जो फुटकर के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा था पर इस फुटकर कैम्प को देख वे बेहद हर्षित हो उठे। भारद द्वारा लगाये गये कैम्प पर 141 मरीजों ने पर्ची दिखाकर पांच सौ व एक हजार के नोटों का फुटकर कराया। इसमे ज्यादातर वे लोग थे जिनके नवजात बच्चे व महिलाएं अस्पताल मे इलाज करा रहे थे। इस कैम्प में बच्चों द्वारा 30 हजार 6 सौ 30 रूपये 16 नवम्बर को एवं 17 नवम्बर को लगभग 40 हजार रूपये गुल्लक से इकट्ठा किये गये थे। इस प्रकार बच्चों के गुल्लक से कुल 70 हजार 6 सौ 35 रूपये इक्ट्ठा हुए। लोगों की पीड़ा के लिए गुल्लक फोड़ने वाले बच्चों में हर्ष श्रीवास्तव, शगुन श्रीवास्तव, हर्षित गौंड, अर्पित गौंड, ओजस्व, अनुश्री, आयुषी सृजन, सौम्य, अदीति, परी, श्रृष्टि, शुभ, सौम्य, हीबा अफजल शामिल रहे। इस कार्यक्रम में भारद के मोहम्मद अफजल, राजकिशोर सिंह, राजन अस्थाना, राजेश अस्थाना, प्रवीण गोड, मनीष, कृष्ण, रंजित सिंह, आलोक शर्मा, सुनील वर्मा, अजय कृष्ण मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment