.

मुबारकपुर : नोट बंद होने से बुनकर,किसान आम जनता परेशान- विधायक शाह आलम 'गुड्डु जामली'

प्रदेश में गुंडो व भू माफियाआें को बोलबोला
चाचा व भतीहै की लड़ाई में पीस रही जनता

आजमगढ़। मुबारकपुर विधान सभा क्षेत्र के जहानागंज के शेरपुर बाजार में शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी तत्वधान में 6 सेक्टर की कार्यकर्ता बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि जोन कोडिनेटर करुणा कान्त मौर्या ने कहा कि मौजूदा वक्त में उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल जर्जर हो गई है। प्रदेश में गुंडों व भृस्टाचारियों का राज है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुबाकरपुर विधान सभा क्षेत्र के बसपा विधायक शाह आलम उर्फ गुड्डु जामली ने कहा कि केंद्र सरकार कि नोट बंदी नीति से सबसे ज्यादा प्रभावित देश का किसान हो गया है। क्योकि आज रबी की फसल के लिए जहाँ देश के किसान खाद और बीज के इंतेजाम में होना चाहिए था लेकिन किसान वहां न होकर बैंको में अलसुबह से ही अपने ही पैसों के लिए बैंको में लाइन में देर शाम तक खड़ा रहते है। जिसके घरों में शादियां है और अन्य कार्यक्रम है उनके साथ ही आम जनता परेशान है कहा से नये रूपये आ जाएँ । गरीब, किसान, मजदूर पाई पाई जूता कर घर में रखे रहते है। ऐसा लगता है जैसे गरीब जनता अपना ही पैसा कर्ज की तरह मांग रहा है। वही पुलिस वाले मासूम जनता पर बैको में लाठी भांज रहे है । लेकिन देश की सरकार को इनकी परेशानी देखी नहीं जा रही है और प्रदेश की समाजवादी सरकार में भी जानता बेहाल है। लूट, हत्या, गुण्डागर्दी, दंगा अपने चरम पर है। वही ये चचा-भतीजे की लड़ाई महज एक दिखावा है। इनके दिखावे को जनता देख रही है। सपा में केवल लूट मची है। 2017 में बसपा की मुखिया मायावती जी सपा और भाजपा को सबक सिखाएंगी और सर्व समाज के लोग यूपी में पांचवी बार मुख्यमंत्री मायावती जी को बनाएंगे और बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे। तभी प्रदेश से भरस्टाचार ,गुंडागर्दी का खात्मा होगा, एक कड़ा कानून और व्यवस्था होगी। विधायक श्री जमाली ने कहा कि बसपा की सरकार में मजदूर, बुनकर , किसान , व्यापारी समाज सुरक्षित व खुशहाल होंगे। इसी क्रम में सपा का दामन छोड़ कर प्रेम सिंह ने सैकड़ो समर्थक के साथ बसपा की सदस्यता ग्रहण किया। सभा का संचालन श्री कृष्णं शास्त्री ने किया। संबोधन करने वाले में पिंटू सिंह प्रधान, श्याम देव चौहान महाप्रधान, श्री राम जिला प्रभारी , झब्लू पांडें, पूर्व प्रमुख रामलक्षन मानो आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर सिकंदर चौहान, डॉ ऐनुमुल्लाह, संजय मास्टर, उमाशंकर, डा.अबरार, तारिक नजिमुद्दीन खान, अमरजीत बागी, संतोष, विजयी गुप्ता, सुनील यादव उर्फ गुड्डु प्रधान सूबेदार चौहान, शिव नाथ चौहान, सागर सरोज, लालधारी सरोज,सूबेदार,डा. मुहम्मद एकराम, विधायक प्रतिनिधि डा. उस्मान गनी,बसपा युवा नेता अब्दुल्लाह अलाउद्दीन सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment