फरिहां/बोंगरिया/आजमगढ़। पाचं सौ व हजार की नोट जमा करने व निकालने के लिए उपभोक्ताओं को भरी कठिनाईयों को सामना करना पड़ा रहा है। सुबह से ही लोग बैंक व एटीएम पर जुट जा रहे है। लेकिन उनका नम्बर आते आते देर शाम हो जा रही है। इसी क्रम में फरिहा बाजार में स्थित यूबीआई की शाखा बघौरा इनामपुर में नोट बदलने व घरेलू खर्च के लिए धन निकालने के चक्कर में लोग सुबह से से ही लाइन लगाना शुरू कर देते हैं कैश लेने के लिए दस बजे तक भूखे प्यासे खड़े लोग अपनी बारी आने का इंतेजार करते हैं। कुछ खुश किस्मत लोग तो पैसा पा जाते हैं जबकि कैश खत्म होने की सूचना पर बाकी लोग मायूस होकर वापस घर चले जाते हैं। अगले दिन फिर आकर लाइन में लग जाते हैं। लाइन में खड़े लोग अपनी पीड़ा दूर करने के लिए कभी हंगामा और शोरगुल तो कुछ लोग नारेबाजी भी करते है। इसी क्रम में मुबारकपुर प्रतिनिधी के अनुसार: कस्बा मुबारकपुर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों की गरीब जनता जहाँ एक एक पैसे के लिए त्राहि त्राहि कर रही है तो वहीं नपा के समीप नव स्थापित एचडीएफसी बैंक का एटीएम है जो पांच रोज से खराब पड़ा हुआ है और उसमें ताले बन्द पड़े हैं। जब कि एटीएम में धन मौजूद होने के बावजूद बैंक की लापरवाही के चलते एटीएम को ठीक कराने का कोई प्रयास नहीं किया जारहा है। रोज आना लोग एटीएम का चक्कर लगा कर निराश लौट जा रहे हैं । इस संबंध में नगर निवासी ब्रकुज्जमा अंसारी, शाहिद जमाल, मुन्ना जायसवाल, मुजतबा हसन मुन्ना ने बताया कि एक हफ्ते से लगातार रात में बैंकों में लाइन लगाना पड़ता है सुबह होते ही जब बैंक खुलता है तो बैंक कर्मचारियों द्वारा यह बात कह कर वापस कर दिया जाता है कि आज बैंक में धन निकासी नहीं होगी केवल जमा कार्य होगा। इतना सुनते ही गरीबों के होश उड़ जाते हैं। उपरोक्त लोगों ने यह भी बताया कि नगर के अधिकतर लोगों के घरों में प्रति दिन उपयोग में आने वाली सब्जिया तथा छोटे बच्चों के लिए दूध की ब्यवस्था करना काफी मुश्किल हो गया है। कस्बे के सभी एटीएम की दशा यही है हर एटीएम पर लगी लम्बी लाइन से लोग त्रस्त हो चुके हैं हफ्ते भर से लाइन लगाने के बावजूद भी पैसा नहीं मिल सका है। इसी क्रम में बोंगरिया में यूनियन बैंक में रूपये न होने के कारण महिलाएं बाहर बैठ कर रूपये का इंतेजार कर रही थी।
Blogger Comment
Facebook Comment