.

मुबाकरपुर: पर्व में खलल डालने वालो को बख्शा नही जायेगा- सीआें सदर

मुबाकरपुर/आजमग़ढ़: ( जावेद हसन अंसारी ): मुबारकपुर थाने के प्रागण में रविवार की शाम आगामी मंगलवार को पड़ने वाले चेहल्लुम पर्व के मद्देनजर शान्ति समिति की बैठक चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह की देख रेख में सम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता मुबारकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल यादव ने की। जिसमे बड़ी संख्या में हिन्दू मुस्लिम मौजूद रहे । बैठक में मुख्यअतिथि सीओ सदर सचिनानंद ने अपने संबोधन में कहाकि जनता के हित की हिफाजत के लिए सरकार ने 100 नम्बर लांच किया है। कहीं पर किसी तरह की नगर में शान्ति में खलल उत्तपन करने वालों की शिकायत 100 नम्बर या मेरे मोबाईल नम्बर पर या व्हाट्सएप्प या फोन से तत्काल सुचना दें। जिसका निस्तारण 15 से 20 मिनट के अंदर पुलिस हर हाल में पहुंचेगी और खलल पैदा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कड़ी चेतावनी के साथ कहाकि क्षेत्र में भी तरह का हूटिंग करने वालों को और शराबियों को कहीं भी शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर तत्काल मुकदमा कराकर सलाखों के पीछे डाल दिया जायेगा। उन्होने एसओ मुबारकपुर संतलाल यादव को निर्देशित किया कि बैंक कर्मियों की तत्काल प्रभाव से एक बैठक बुलाई जाये और पुलिस की देख रेख में टोकन वितरण कराया जाये जिससे हर नागरिक को धक्का धुक्की से निजात मिल पाये। कहाकि दारुबाज, सूअर पालन,बिजली पानी साफ सफाई पर सख्ती चेतावनी देते हुए कहाकि किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं है। चेहल्लू्म को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने का आप हम सब का फर्ज बनता है और हिफाजत की नजर से बाहरी फोर्स भी तैनात रहेंगी जो कि चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। अंत में पुलिस चौकी प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने लोगों का आभार ब्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी अम्मार अदीबी अंसारी, राजन चौधरी,ओमप्रकाश यादव, सुभाष वर्मा, मन्नू लाल वर्मा,सरोज कुमार अग्रवाल, शिवप्रसाद दुबे, अख्तर अब्बास, सभासद इम्तेयाज हुसैन,मो नाजिर अंसारी आदि लोग उपस्थि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment