आजमगढ़। महाराजगंज थाने के उपनिरीक्षक संजय कुमार मय हमराह के साथ अभियुक्त अजय राजभर पुत्र बब्लू राजभर निवासी.चकबुढावें थाना. महाराजगंज को 60 लीटर एक जरकिन में अवैध अपमिश्रित शराब के साथ चकबुढावें से गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। इसी क्रम में पवई थाना के उपनिरीक्षक बिजेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह के साथ अभियुक्त बाबु लाल राजभर पुत्र छोटे लाल राजभर निवासी.सहेला थाना.पवई को 25 शीशी अवैध शराब के साथ पहाडपुर पुलिया से गिरफ्तार किया।
Blogger Comment
Facebook Comment