आजमगढ़ : आजमगढ़ मण्डल के 15 जूडो खिलाडी उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए सागर पब्लिक स्कूल ,भोपाल में 26 से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाली जूडो चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने को टीम कोच ज्ञानेंद्र चौहान व टीम मैनेजर श्वेता श्रीवास्तव के साथ भोपाल रवाना हुए। इस अवसर पर सूरज प्रकाश श्रीवास्तव महासचिव कराते एसोसिएशन ऑफ आजमगढ़ व मुख्य प्रशिक्षक जूडो ने खिलाड़ियों को बस स्टैंड पर जनपद के खिलाडियों को शुभकामनाएं दे कर रवाना किया। सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि बालिका वर्ग में-निवेशिका -40 किलो ,श्वेता -40 किलो ,गुडिया यादव - 40 किलो भार वर्ग में प्रतिभागी है । वहीँ बालक वर्ग 11 वर्ष में अमन गोंड़ -25 किलो ,रितेश -35 किलो , रणविजय -40 किलो, निखिलेश - 40 किलो , बालक वर्ग 14 वर्ष में,प्रदुमन चौहान -40 किलो, अनमोल यादव -45किलो , सत्यप्रकाश चौहान -50 किलो, अंशु - 50 किलो बालक 17 वर्ष ......सोनु यादव -45 किलो ,दूर्गेश यादव -50 किलो ,आशीष कु. यादव -55 किलो,शकलैन रजा +60 किलो भार वर्ग में उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिभाग करेंगे। इन सभी खिलाड़ियों ने डी ए वी पब्लिक स्कूल, पटना में आयोजित जोनल स्तरीय चैंपियनशिप में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किया था तत्पश्चात इन सभी का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए हुआ था।
Blogger Comment
Facebook Comment