बैंक कर्मियों पर ग्राहको ने लगाया भेदभाव का आरोप,जांच में जुटी पुलिस आजमगढ़। पांच सौ व एक हजार की नोटो के बदं होने से ग्राहको को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। एक ओर जहाँ एटीएम के आगे लंबी कतारें उनमे पैसा पड़ने से पहले ही लग जा रही है वहीँ ग्रामीण क्षेत्रो में बैंको पर अलसुबह से ही ग्राहक बैंक के बाहर लम्बी लाइन लगा कर खड़े होकर बैंक खुलने का इंतेजार करते है। जैसे ही बैंक खुलता है कि लोगो में राहत तो होती है लेकिन जब उनकी बारी आती है तो पता चलता है कि बैंक में कैश खत्म हो गया है। यह बात सुन कर ग्राहक आक्रोशित हो जाते है। शुक्रवार को निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में यूबीआई बैंक की शाखा बघौरा इनामपुर के बैंक कर्मचारियों व कुछ व्यक्तियो की साठगांठ की भनक लगने से त्रस्त लोग आक्रोशित हो गये। ग्राहको ने बलिया लखनऊ मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लिखित तहरीर लेकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही का दिया आश्वासन तब जाकर जाम समाप्त हुआ। बता दें कि यूबीआई बैंक सहित क्षेत्र के अन्य बैंको पर जनता सारा काम काज छोड़ भोर से लाइन में लग जाती है अपना कैश लेने के लिए घंटो खड़ी रहती है। जब बैंक प्रशासन यह फरमान सुना देता है कि कैश खत्म हो गया तो ग्राहक आकोशित हो जा रहे। इसी क्रम में मुबारकपुर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ बलिया मुख्यमार्ग पर खुझिया बाजार में यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया में कैश न होने के कारण ग्राहकों ने बैंक के सामने जाम लगाकर मार्ग को लगभग घण्टाभर बाधित रखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी लोहरा राजीव कुमार यादव ने समझा बुझाकर जाम को हटवाया।
Blogger Comment
Facebook Comment