मुबारकपुर/ आजमगढ़: (जावेद हसन अंसारी ): रेशम नगरी मुबारकपुर में पेट्रोल , डीजल खरीदने के लिए 1000 व 500 नोटों के चलने के अंतिम दिन 24 नवम्बर गुरुवार को लोगों की भारी भीड़ पेट्रोल पम्पों पर पुराने नोटों के साथ तेल लेने के लिए देखि गयी। जैसे ही लोगों को अहसास हुआ कि आज आखिरी दिन पुराने नोट से तेल मिल रहा है तो लोगों की लम्बी लम्बी लाइन तेल लेने के लिए लग गयी जब संवादाता कटरा स्थित एक पेट्रोल पम्प पर गुरुवार की शाम 7 बजे पंहुचा तो देखा कि तेल लेने वालों की भरी भीड़ मौजूद थी और अफरा तफरी का माहौल बना रहा वहीं कुछ लोगों का कहना था कि कालाधन को खपाने के लिए लोगों ने ड्रम की ड्रम तेल ढोते दिखे गये जिससे लेकर खूब चर्चा बनी रही । वैसे अभी देर शाम तक लोगों को केंद्र सरकार से उम्मीद है की कुछ स्थिति स्पस्ट की जायेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment