.

अमर सिंह के खिलाफ तहरीर देने वाले भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ परिवाद दाखिल


अमर सिंह के करीबी वीरभद्र सिंह ने लगाया मनमानी का आरोप 
आजमगढ़। अमर सिंह के अति करीबी व प्रमुख समाज सेवी वीरभद्र प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया की भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आईपी सिंह जो की आजमगढ़ शहर से सटे उकरौड़ा गाँव के रहने वाले हैं उन्होंने बगैर तथ्यों की सही जानकारी के सांसद अमर सिंह आरोप लगते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दे दी कि बीते दिनों दिल्ली के एक होटल में सपा के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अमर सिंह के साथ सेल्फी लेने के बहाने एक व्यक्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ नोटबन्दी को लेकर आपित्त जनक टिप्पणी की गयी। भाजपा प्रवक्ता ने बिना प्रारंभिक जांच पड़ताल के सांसद अमर सिंह और उस अनजान व्यक्ति को उनका साथी बताते हुए सांसद के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दे दी। जबकि सबसे पहले खुद अमर सिंह ने ही इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते 13 नवम्बर को ही दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया था। इसके बाद में में इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आईपी सिंह ने आजमगढ़ शहर कोतवाली में एक अज्ञात के साथ-साथ सपा सांसद अमर सिंह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। उन्होंने आरोप यह लगाया कि दिल्ली के एक होटल में अमर सिंह के सामने एक अज्ञात युवक ने नोटबन्दी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की और उसकी वीडियों वाट्सएप पर वायरल की गयी, जिसमें अमर सिंह मुस्करा रहे थे। जिससे यह प्रतीत हो रहा था कि इसमें उनकी स्वीकृति रही है। इसी मामले को लेकर अब समाजसेवी और अमर सिंह समर्थक वीरभद्र प्रताप सिंह ने दीवानी न्यायालय में भाजपा प्रवक्ता आई पी सिंह के खिलाफ परिवाद दाखिल कर दिया है। वीर भद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कि आईपी सिंह जिले की गोपालपुर सीट से भाजपा का टिकट चाहते हैं और ओछी लोकप्रियता हासिल करने के लिए ही उन्होंने इस तरह से अमर सिंह की मानहानि की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment