.

बैंक से निराश लोग जगह-जगह कर रहे चक्का जाम


आजमगढ़ : नोटबंदी को लेकर परशान और हताश नागरिकों और बैंक ग्राहकों का आक्रोश जगह जगह सड़क जाम और नारेबाजी के रूप में सामने आ रहा है। नकदी को लेकर को लेकर लोगों का रेला बैंकों पर जहां लगा हुआ है वहीं मारामारी की स्थिति व्याप्त है। गुरुवार को जनपद के विभिन्न बैंकों पर नकदी उपलब्ध न होने की वजह से लोग सड़क पर उतर आए और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी जगह पर पुलिस समझ बुझा कर किसी तरह मामले को शांत कर रही है। गुरुवार को भी पांच सौ की नई नोट बाजार में नहीं पहुंची थी। इसकी वजह से फुटकर की समस्या विकराल होती जा रही है।
गुरुवार को सरायमीर थाना क्षेत्र के संजरपुर के काशी गोमती संयुत ग्रामीण बैंक में ग्राहकों को पैसा न मिलने से आक्रोशित होकर बैंक के सामने लखनऊ-राजमार्ग को किया जाम कर दिया। महिलाएं सडक पर बैठ गईं। ग्राहकों ने बताया की पैसा देने के लिए उन लोगों को तीन दिन पहले का टोकन दिया गया है लेकिन पैसे नहीं दिया ज रहा है। लोगों को पैसा मिल जाता तो समय से गेहूं की बोवाई हो जाती। बैंक मैनेजर ने कहा कि बैंक मे पैसा नहीं आ रहा है। जाम लगाए लोग मौके पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। एसओ ने मौके पर समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।
वहीँ माहुल में भी नकदी के लिए लगातार तीन दिनों से स्थानीय ग्रामीण बैंक का चक्कर लगा रहे हैं। मैनेजर द्बारा बैंक में कैश न होने की बात कहने से आक्रोशित ग्रामीण गुरुवार को सुबह 10 बजे बैंक के सामने माहुल-अहरौला मार्ग जाम कर दिया। जाम की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर माहुल पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
दूसरी तरफ आजमगढ़-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बनकट बाजार में काशी गोमती संयुक्त क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में नकदी न होने के कारण गुरुवार उपभोक्ता साढ़े दस बजे के करीब बैंक के सामने जाम लगा दिए जो साढ़े बारह बजे तक चला। इसकी वजह से आजमगढ़-जीयनपुर मार्ग पर लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतलाल यादव मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया-बुझाया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। इसके अलावा जनपद के कई अन्य बैंकों पर भी लोगों के बीच झड़प व प्रदर्शन होता रहा। कुल मिलाकर बैंको पर मारामारी की स्थिति हैं। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment