.

मुबारकपुर : बैंक से कैश खत्म,उपभोगताओं ने लगाया जाम,पुलिस ने किसी तरह संभाला

शाहगढ़/आजमगढ। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के खुझिया बाजार में आजमगढ़-मऊ मुख्यमार्ग पर स्थित यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया शाखा खुझिया पर शुक्रवार को नोट बदलने व जमां करने हेतु जुटी भीड़ ने बैंक में कैश खत्म होने पर जाम लगाकर मुख्यमार्ग को बाधित कर दिया। सूचाना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाठी पटक जाम को समाप्त कराया और फिर समझ बुझा कर माहौल शांत कराया । 500 व 1000 की नोटों का चलन बन्द होने के नवें दिन शुक्रवार को प्रात: आठ बजे से नई नोट लेने के चक्कर में भारी भीड़ जुटी थी। कैश बैंक में न होने के कारण ग्राहकों का काफी इन्तेजार के बाद सब्र का पैमाना टूट गया और सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया। सूचना पाकर चौकी इन्चार्ज लोहरा राजीव यादव मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करवा दिया। इसके ठीक दो घण्टे बाद लगभग 12 बजे के बाद पुन: ग्रामीण उपभोक्ताओं ने जाम लगा दिया और कैश की मांग करने लगे, जाम में सैकड़ों महिला पुरूष शामिल थे। हालात बिगड़ते देखकर चौकी इंचार्ज ने इसकी सूचना थाना प्रभारी मुबाकरपुर संतलाल यादव को दी। थाना प्रभारी महिला पुलिस व दल बल के साथ पहुंचे और जाम को समाप्त करने का प्रयास किये परन्तु जाम हटता न देखकर पुलिस ने बल का हल्का प्रयोग किया। पुलिस और बैंक के प्रयास से काफी देर के बाद कैश आया तो बैंक ने भुगतान करना शुरू किया परन्तु काफी ग्राहक तब तक अपने घरों को वापस जा चुके थे। इस प्रकार मुख्यमार्ग आधे घण्टे तक बाधित रहा है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment