आजमगढ़। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि यूनियन बैंक में करेन्सी कम हो गई है, जिसके लिए थोड़ी असुविधा हो रही है। उन्होने जनपद के सभी बैंको के मैनेजरों से आग्रह किया है कि जिस बैंक मे करेन्सी कम हो गई है, तो वे बैंक बन्द न करें। जनता को संवेदनशील होकर वास्तविकता की जानकारी दें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है धैर्य का परिचय दें। जैसे ही आरबीआई से करेन्सी प्राप्त होगी, वितरण का कार्य शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि शादी-विवाह के लिए 2 लाख 50 हजार तथा किसानों को खाद-बीज तथा अन्य आवश्यताओ की पूर्ति हेतु रू0 25000/- हप्ते में निकाल सकते है। यह शिकायतें आ रही है कि कुछ बैंक कटी-फटी नोटों को दे रहे है। इसे जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए बैंक मैनेजरों को निर्देशित किया कि कटी-फटी नोट का भुगतान न किया जाय। करेन्सी नोट का भुगतान किया जाय, जिस भी व्यक्ति को कटी-फटी नोट का भुगतान हुआ है, वह व्यक्ति बैंक में अपनी कटी-फटी नोट को बदलकर अच्छा करेन्सी/नोट प्राप्त कर लें।
Blogger Comment
Facebook Comment