लालगंज: आजमगढ। विधायक बेचई सरोज के प्रयास से 25 वर्षों से बाजार के बंद पडे प्राथमिक चिकित्सालय का सोमवार को सीएमओ ने निरीक्षण किया। जिसमें फैली गंदगी व घास फूस को साफ कराने के लिये ब्लाक व नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को निर्देशित किया गया। विधायक बेचई सरोज ने इसकी रंगाई पुताई का जिम्मा स्वंय लिया। सीएमओ ने बताया कि 15 दिनों के अंदर यानी आगामी 25 नवम्बर तक उक्त चिकित्सालय को महिला चिकित्सालय व डाट सेन्टर के रूप में शुरू कराया जायेगा। इसके साथ ही इस चिकित्सालय में महिलाओं की डिलीवरी, टीकाकरण, दवा, जांच व डाक्टर तथा 3 स्टाफ नर्स की व्यवस्था करायी जायेगी। तथा बाउण्डीवाल, बिजली, शौचालय आदि की पूरी व्यवस्था होगी जिससे कि महिलाओं को सुविधा दिलाई जा सके।
Blogger Comment
Facebook Comment