सठियांव-आजमगढ़। शार्ट सर्किट से एक दुकान में आग लग गयी। अगलगी की इस घटना में लाखों की क्षति हुई। इस दुकान में 6 माह के अन्दर अगलगी की यह दूसरी घटना है। फिलहाल आग लगने की सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गयी और किसी तरह से आग पर काबू पाया। यह अलग बात है कि तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। अगलगी की यह घटना रविवार की रात 8बजे के करीब मुबारकपुर थानाक्षेत्र के सठियांव स्थित एक बैट्री की दुकान में घटी। हुआ यह कि दुकानस्वामी मुबारकपुर कस्बे के पुरानी बस्ती मुहल्ले का रहने वाला अनिल जायसवाल पुत्र हरिहर जायसवाल नित्य की भांति रविवार को भी देर शाम दुकान बन्द करके घर चला गया। बन्द दुकान के अन्दर से रात 8 बजे के करीब आग के शोले उठने लगे। ऐसी स्थिति में पिकेट पर तैनात सिपाही ने तत्काल मकान मालिक को बुलाने के साथ ही फायर बिग्रेड को सूचना दी। मकान मालिक के साथ-साथ आस-पास के तमाम लेाग एकत्रित हो गये। मकान मालिक की सूचना पर दुकानस्वामी अनिल जायसवाल भी आ गया। इस बीच फायर बिग्रेड भी पहुंच गयी। फायर बिग्रेड ने सक्रियता दिखाते हुये कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। यह अलग बात है कि तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो चुका था। दुकान मालिक का कहना है कि अगलगी की इस घटना से उसका दो लाख रूपये से अधिक का नुकसान हुआ है। 6 माह पूर्व भी इस दुकान में आग लगी थी और उस समय भी लाखों की क्षति हुई थी।
Blogger Comment
Facebook Comment