आजमगढ़ : साइबर क्राइम के मामले में जिले की क्राइम ब्रांच टीम को सफलता मिली और टीम ने इस मामले में दिल्ली निवासी युवती को धर दबोचा। ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली से लाई गई आरोपी युवती को सोमवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। प्रभारी मुख्य दंडाधिकारी ने आरोपी युवती को 14 दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। शहर के मुकेरीगंज निवासिनी ऋचा राय पत्नी अमित कुमार राय ने शहर कोतवाली में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके तथा उसकी बहन के नाम से फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की टीम को सुराग मिला कि यह कार्य नई दिल्ली के सकुरपुर क्षेत्र की रहने वाली वंदना मजूमदार नामक युवती का है। इस प्रकरण की तस्दीक होने पर दिल्ली रवाना हुई पुलिस टीम ने आरोपी वंदना मजूमदार पुत्री संत मजूमदार निवासी सकुरपुर, सुबाष पैलेस नयी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
Blogger Comment
Facebook Comment