मौके पर पहुंचे कोतवाल,व्यापारी से किया पूछताछ आजमगढ़। शहर कोतवाली क्षेत्र के खत्रीटोला मुहल्ले में सोमवार की दोपहर में दिनदहाड़े सरेआम पल्सर सवार दो बदमाश सर्राफा की दूकान पर फायर करते हुुए फरार हो गये। फायरिंग की आवाज सुनकर आस पास के सैकड़ो लोग जुट। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया साथ ही सर्राफा करोबारी से पूछताछ करने में जुटी रही। जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के कोलघाट मुहल्ला निवासी ध्रुव सेठ 32 पुत्र बालकरन सेठ सोमवार की दोपहर में खत्रीटोला मुहल्ले में स्थित सर्राफा की दुकान के दरवाजे के पास खड़ा था कि तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दुकान पर फायर करते हुए फरार हो गये। हालकि संयोग गोली किसी को लगी नही। गोली की आवाज सुनकर आस पास के लोग जुट गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू किया। पीड़ित ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के विरूद्व तहरीर दे दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment