आजमगढ़ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय के हाल ऑफ जस्टिस में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ जिला जज राजेंद्र कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। राष्ट्रीय लोक अदालत में लक्ष्य 40 हजार मुकदमों के निस्तारण के सापेक्ष 55 हजार से ज्यादा मुकदमों का निस्तारण आपसी सुलह-समझौतों के आधार पर किया गया और 26 लाख से अधिक जुर्माना के रूप में वसूला गया।
जिला जज राजेंद्र कुमार ने 11 मुकदमें निबटाकर 46 लाख 98 हजार रुपया दुर्घटना पीड़ितों को दिलाए जाने का आदेश दिया। पारिवारिक न्यायाधीश अनिल कुमार ने 197 मुकदमों का निस्तारण करते हुए 12 लाख 84 हजार रुपये पीड़ित महिलाओं को भरण-पोषण के रूप में दिए जाने का आदेश दिया। एसीजेएम कोर्ट नंबर दस असद अहमद हाशमी ने 3150 मुकदमें निस्तारित कर लगभग 76 हजार जुर्माना वसूला। एसीजेएम कोर्ट नंबर 12 अवधेश कुमार ¨सह ने 1540 मुकदमा निबटाकर 24 हजार रुपये अर्थदंड वसूला। जेएम हितेश अग्रवाल ने 940 मुकदमों को निबटाया। जेएम कोर्ट नंबर 21 कुंवर मित्रेश कुशवाहा ने 668 वादों को निबटाकर 26 हजार 430 रुपये अर्थदंड वसूला। राष्ट्रीय लोक अदालत में जनपद के विभिन्न बैंकों द्वारा मुकदमों के निस्तारण में लगभग 65 लाख की वसूली की गई। सचिव चंद्रशेखर ने लक्ष्य से अधिक मुकदमो के निस्तारण पर सभी का आभार जताया। इस अवसर पर एडीजे जेपी राजपूत, शकील उर रहमान, यूपी ¨सह, वीके त्यागी, रामकिशोर, संतोष कुमार तिवारी, मुकेश कुमार ¨सह, संध्या चौधरी, फास्ट ट्रैक सीनियर डिवीजन मौसमी मद्देशिया, मुंसफ सिटी अशोक कुमार यादव, मुंसफ हवेली कुमुदलता त्रिपाठी, जूनियर डिवीजन के कृष्णकुमार, अमित मिश्रा, आरिफ अहमद अंसारी, साधना गुप्ता आदि उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment