आजमगढ़: मौजूदा समय में जिले के एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात व जिले की कई तहसीलों में एसडीएम रहे रामगोपाल सिंह को शनिवार को पल्हनी कालोनी स्थित राजपुरोहित पं. चन्द्रभान पाण्डेय के आवास पर समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। वह यहां से बलिया के सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर स्थानान्तरित किये गये हैं। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये स्थानान्तरित एडीएम रामगोपाल सिंह ने कहा कि 6 वर्ष के कार्यकाल में इस जिले ने उन्हें जो स्नेह दिया उसे वह जीवन पर्यन्त नहीं भुला सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस जिले की गंगा जमुनी तहजीब उन्हें हमेशा याद रहेगी। बतौर वक्ता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एसडीएम निजामाबाद अनिल कुमार सिंह ने कहा कि किसी जिले में उच्च पद पर सरकारी सेवा में रहते हुये बेदाग छवि लिये स्थानान्तरित हो जाना निश्चित रूप से किसी के लिए गौरव की बात हो सकती है। निरूसंदेह रामगोपाल सिंह को इस जिले के लिए ऐसा गौरव पुरूष कहा जा सकता है।
रामगोपाल सिंह जिले के अपने 6 वर्ष के कार्यकाल में बूढनपुर, निजामाबाद, सदर व फूलपुर के एसडीएम रहेे तथा अभी हाल ही में स्थानान्तरित हुए एडीएम प्रशासन आशुतोष द्विवेदी के स्थान पर इस पद की जिम्मेदारी संभाली। विदाई समारोह की अध्यक्षता एसडीएम बूढनपुर सीबी सिंह ने एवं संचालन वकील ब्रजेश नंदन पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर मौजूद प्रमुख लोगों में एसडीएम सदर, समाजसेवी धनंजय राय, ग्राम प्रधान पल्हनी कैलाश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रवीण कुमार सिंह, तारकेश्वर पाण्डेय, आशीष राय, राजदेव यादव, दुर्गा सिंह गौरा आदि प्रमुख रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment