जनरल सेक्रेटरी काे प्रतीक चिन्ह देकर सांसद ने किया सम्मानित
बुढ़नपुर : 36 वीं जूनियर नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप 2016 (प्रियंका गाेल्ड कप) के शुभारंभ के बाद मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने यूपी खाे-खाे संघ के चेयरमैन व बलिया के बीएसए व विशिष्ट अतिथि खाे-खाे संघ के जनरल सेक्रेटरी सुरेश शर्मा काे शनिवार की रात प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया । नीरज शेखर ने खिलाड़ियों काे सम्बाेधित करते हुए कहा कि खाे-खाे के खेल में खिलाड़ियों काे अपनी प्रतिभा निखारने का सबसे अच्छा प्लेट फार्म है । कहा की खाे-खाे खेल काे ऊंचाइयों पर पहुंचाने के सेक्रेटरी सुरेश शर्मा, डाक्टर राकेश सिंह सहित सभी पदाधिकारियों के प्रयास का फल है कि आज खाे-खाे आज बुलन्दियों पर पहुंच गया है । जनरल सेक्रेटरी सुरेश शर्मा ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारियों के मेहनत का परिमाण है कि आज सरकार भी खाे-खाे के उत्थान के बारे में साेचने काे मजबूर हाे गई है । डाक्टर राकेश सिंह ने कहा कि खाे - खाे खेल के उत्थान के लिए हमारे लिए जाे भी जिम्मेदारी मिलेगी उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे । इस दाैरान प्रधान धर्मेन्द्र सिंह, प्रियंका सिंह, पूनम सिंह, राणा हरिनाम उर्फ राम सिंह आदि उपस्थित थे ।
Blogger Comment
Facebook Comment