.

.

.

.
.

पदोन्नत शिक्षकों ने संघर्ष का लिया फैसला, आदेशों की अवहेलना का लगाया अधिकारी पर आरोप


आजमगढ़। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की शनिवार को शहीद कुँवर सिंह उद्यान मे जिलाध्यक्ष केदारनाथ यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में 2015 में पदोन्नत शिक्षकों की परेशानियों पर विचार विमर्श साथ संघर्ष का निर्णय लिया गया। अपने सम्बोधन में शिक्षक नेता केदारनाथ यादव ने बताया कि 2015 में पदोन्नत शिक्षकों को पदोन्नति का अब तक लाभ न्यायालय की रोक के कारण नहीं दिया गया परन्तु उच्च न्यायालय द्वारा आरक्षण से पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की पदावनति का आदेश की भी  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव द्वारा आरक्षण से पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों की पदावनति कर नवीन वरिष्ठता सूची की माँग की गयी थी। परन्तु अभी  तक नवीन सूची शासन को नहीं भेजी गयी। यादव ने बीएसए पर उच्च न्यायालय एवं प्रमुख सचिव के निर्देशों का उलंघन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक शिक्षक अपने हक के लिए उच्चतम न्यायालय में अवमानना दाखिल करने के साथ जनतांत्रिक तरीके से संघर्ष करने को बाध्य है। बैठक में वंशबहादुर सिंह, रामकरन राय, श्रीपति यादव मारकण्डेय शुक्ल, ईश्वरी सिंह, श्रीराम वर्मा, ओम प्रकाश, रमेश राय, संजय सिंह, कौशल राय, सुजई यादव , सूर्य प्रकाश, कल्पनाथ यादव, सलाहुद्दीन , दयाशंकर त्रिपाठी, हरिहर यादव, ह्दय नारायण सिंह, मसउद अहमद, श्याम बिहारी यादव, गायत्री दूबे, रमेश प्रजापति, राजमणि मौर्य, खलील अहमद, जुबैर अहदम, हरिश्चन्द्र यादव, रामचेत, रामवृक्ष विश्वकर्मा आदि अनेक शिक्षक उपस्थित रहे।




Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment