आजमगढ़. : आईटीआई मैदान में भाजपा ने रिकॉर्डतोड़ भीड़ जुटा कर विपक्षी दलों की चिंता बढ़ा दी है , जानकार बताते हैं की वास्तव में भाजपा ने गुरूवार को मुलायम के गढ़ आजमगढ़ में रिकॉर्डतोड़ भीड़ जुटा कर विपक्षियों के पेशानी पर बल ला दिया है । शहर ले लेकर गांव तक की सड़कें भगवा झंडा और मोदी के नारों से पटी नजर आयी। जानकार बताते हैं की यूपी के इतिहास में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब भाजपा भीड़ के जरिये आजमगढ में खुद को साबित करने में सफल रही है। दो दशक पूर्व अटल विहारी बाजपेयी की जजी मैदान की रैली में जन सैलाब उमड़ा था। जब मैदान ही नहीं सड़के भी छोटी पड़ गयी थी। उस समय लोग भाजपा की रैली में नहीं बल्कि अटल विहारी बाजपेयी को सुनने के लिए आये थे। इसके बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी भीड़ जुटाने में सफल रहे थे। इसके अलावा भाजपा के बड़े नेता भी कभी पांच से सात हजार की भीड़ नहीं पार कर पाये थे। इस बार परिवर्तन यात्रा रैली के लिए भाजपा ने आर्इटीआई मैदान चुना तो यह सवाल खड़ा होने लगा था कि ये भीड़ कहां से लायेंगे। खासतौर पर अमित शाह जैसे नेता जो लोकसभा चुनाव के दौरान भी भीड़ नहीं जुटा सके थे। विपक्ष भी यह मान रहा था कि आईटीआई के मैदान में भाजपा की खानी है क्योंकि यह मैदान अभी तक सपा - बसपा की पैमाना था। लेकिन गुरूवार को दोपहर 11 बजे के बाद सड़कों पर ऐसा सैलाब उमड़ा कि कुछ ही घंटों में आईटीआई मैदान छोटा पड़ गया। बीजेपी के सभी छोटे बड़े नेताओं ने रैली की तयारी में कड़ी म्हणत की थी लेकिन कुछ विधानसभा क्षेत्रों में की गयी विशेष म्हणत सभा स्थल पर झलक रही थी। उदाहरण के तौर पर निज़ामाबाद से युवा नेता पियूष सिंह यादव स्वयम हजारों समर्थकों की भीड़ के साथ जब रैली स्थल की तरफ चले तो सड़को पर लंबा जाम लग गया , उनके साथ सैकड़ों चार- पहिया और दोपहिया वाहनों से समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। इसी क्रम में सदर विधानसभा से अखिलेश मिश्र गुड्डू ने भी समर्थकों की भारी भीड़ के साथ जोसदार उपस्थिति दर्ज कराई। यही हाल लगभग सभी क्षेत्रों के भजपा नेताओं का भी रहा। सभी ने सभी ने पार्टी मुखिया प्रभावित करने को पूरा जोर लगा दिया था , नतीजा यह रहा की पारी के तौर पर बीजेपी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई। अगर भाजपा के नजरिये से देखा जाए तो इस रैली को ऐतिहासिक कहा जायेगा। आजमगढ़ में आये बड़े नेता भी इस भारी भीड़ से गदगद रहे । वहीं विपक्ष की परेशानी बढ़नी तय हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment