.

तरवां : बैंक में कैश खत्म,उपभोक्ता हुए नाराज किया चक्का जाम


हुआ हंगामा ,बैंक मैनेजर ने किसी तरह रकम मंगा समाप्त कराया जाम 
बोंगरिया/आजमगढ़। तरवां थाना क्षेत्र के रासेपुर यूबीआई बैंक के सामने ग्रामीणों ने चिरैयाकोट खरिहानी मार्ग पर लकड़ी का गुटका रख कर चक्का जाम कर के बैंक के खिलफ जमकर हंगामा किया। बैंक ग्राहकों का आरोप था कि हम लोग सुबह 4:30 बजे से लाइन में लग गए थे। हमारा नं0 आया तो पता चला कि कैश खत्म हो गया है। जबकि आम आदमी के लिए लाइन है और वीआईपी वाले अन्दर घुसकर पैसा ले जा रहें हैं। हम लोगो को कूपन दिया गया लेकिन उस कूपन का कोई मतलब है। यहां पर भूखे प्यासे रहकर लाईन लगाये हुए है। तीन तीन दिन से लाईन लगाये हुए है। लेकिन हम लोगो को पैसा नही मिल पा रहा। किसी का विवाह है तो किसी कि तबियत खराब है, तो किसी का खेतो की जुताई तो किसी का बुवाई बाधित है। हंगामे के साथ ही 02:30 बजे के करीब ग्राहकों ने बैंक के सामने ही चिरैयाकोट से खरिहानी मार्ग को अवरुद्व कर दिया। लगभग 2 घंटे बाद तक मार्ग अवरुद्व रहने के बाद 4:30 शाम बजे बैक मैनेजर प्रकाश कुमार बादल ने दो लाख रू0 मंगवाया तब जाकर अपने आप जाम समाप्त हुआ। वही रासेपुर के बैक मैनेजर प्रकाश कुमार बादल ने कहा कि आज बैक में पैसा ही नही आया हैं जो भी बैंक में पैसा आ रहा हैं हम लोग बिना भेद भाव के वितरण कर रहे है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment