महराजगंज (आजमगढ़) : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत महराजंज- बिलरियागंज मार्ग पर सहदेवगंज मोड़ के पास बुधवार की देर रात करीब 12 बजे ट्रैक्टर-ट्राली व बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बोलेरो सवार बहाऊ निषाद (60) की मौत हो गई। वाहन में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गए। इनमें से दो को जिला अस्पताल जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीसरे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के समधीपुर सिघवारा ग्राम निवासी लालचंद सोनकर के रिश्तेदार कुमार सोनकर निवासी कोयलसा बाजार थाना अतरौलिया के घर बुधवार को उसके बेटी की शादी थी। वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लालचंद के पुत्रद्वय नारायण व काजू, शिवपुर निवासी रामनारायण निषाद तथा चौकन्ना रामचंदर (चपरी) ग्राम निवासी बहाऊ निषाद वैवाहिक कार्यक्रम में जाने के लिए सरदहां बाजार निवासी सुनील जायसवाल की बोलेरो भाड़े पर बुक कर चालक साधू सिंह के साथ कोयलसा बाजार के लिए रवाना हुए। शादी समारोह से रात में वापस घर लौटते समय रात करीब 12 बजे उनका वाहन क्षेत्र के सहदेवगंज मोड़ के पास पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली में टकरा गया। इस हादसे में बोलेरो सवार बहाऊ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चालक को छोड़ अन्य सभी घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजवाया। घायलों को रेफर कर दिए जाने पर सभी को जिला अस्पताल लाया गया। गंभीर रूप से घायल नारायण सोनकर को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मृतक बहाऊ के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक के चार पुत्र व एक पुत्री बताए गए हैं। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment