बूढनपुर (आजमगढ) : अतरौलिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मिश्रौलिया गांव स्थित हाइवे पर गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे बरातियों से भरी स्कार्पियो में फैजाबाद की ओर आ रहे ट्रक की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में स्कार्पियो सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान किशोर आनंद (13) की मौत हो गई। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीनदसांव ग्राम निवासी राजनरायन ने एक सप्ताह पूर्व नई स्कार्पियो खरीदी थी। बुधवार को उसके पुत्र नीरज की बरात क्षेत्र के दारोपुर गांव में गई थी। गुरुवार की दोपहर बरात में शामिल लोगों के साथ राजनारायण वाहन चलाकर घर वापस लौट रहा था। रास्ते में मुबारकपुर मिश्रौलिया गांव के पास फैजाबाद की ओर से आ रहे ट्रक से स्कार्पियो की टक्कर हो गई। वाहन में सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। घायलों की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में उपचाराधीन 13 वर्षीय आनंद पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम जमीन दसांव की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य घायलों में राजनारायनण पुत्र विभूति, उदयभान पुत्र नरेश व हरिराम पुत्र फेंकू निवासी ग्राम जमीनदसांव तथा रामदास निवासी ग्राम तिहारपुर थाना क्षेत्र मुबारकपुर बताए गए हैं। मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। बताते हैं कि हाईवे के लिए अधिग्रहित की गई भूमि के एवज में मिली धनराशि से राजनरायन ने एक सप्ताह पूर्व स्कार्पियो वाहन खरीदा था। बुधवार की शाम वह बेटे की शादी अपना वाहन खुद चलाकर ले गया था। वापस लौटते समय हुई दुर्घटना में जहां वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं वाहन मालिक राजनरायन व अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Blogger Comment
Facebook Comment