.

सिर्फ आजमगढ परिवर्तन कर दें पूरा उत्‍तर प्रदेश में परिवर्तन हो जायेगा - अमित शाह


यूपी चुनाव में अब और बड़ा परिवर्तन करेगी नोट बंदी - अमित शाह
गुंडाराज का होगा खात्मा- केशव मौर्या 
आतंकवाद का नाम मिटाने को और आजमगढ़ को नयी पहचान दिलाने को परिवर्तन जरुरी है- योगी आदित्यनाथ 
आजमगढ़। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरूवार को आईटीआई मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नोंट बंदी से सबसे ज्यादा दिक्कत उत्तर प्रदेश में सपा व बसपा के लोगो को हो रही है। जबकि यह नोट बंदी आगमी विधान सभा चुनाव में अहम फैसले सुनायेगी। आईटीआई मैदान में भारी भीड़ को देख गदगद शाह ने दावा किया की भय , भूख व भष्ट्राचार से मुक्त भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी ऐसा उन्हे पूर्ण विश्वास है। उन्होने सपा बसपा पर करारा प्रहार करते कहा कि नोट बंदी के कारण इन दोनो दलो के नेता परेशान है । जबकि परेशान जनता को होना चाहिए लेकिन परेशान यह लोग है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा की आजमगढ़ को अपना खोया सम्मान वापस पाने के लिए इस परिवर्तन रैली के सपने को सार्थक करना होगा । उन्होंने दावा किया ,कहा की यदि आजमगढ़ की सभी सीटो पर परिवर्तन हो जाय तो पूरे प्रदेश में अपने आप परिवर्तन हो जाएगा । रैली में आये लोग संकल्‍प लेकर जाये कि आजमगढ का सम्‍मान वापस दिलाने के लिए परिवर्तन करना है। कहा की परिर्वतन के लिए केशव ने चार चार यात्रायें निकाली है मैं कहता हूं सिर्फ आजमगढ परिवर्तन कर दें पूरा उत्‍तर प्रदेश में परिवर्तन हो जायेगा। उन्होंने आजमगढ वालों से एक शिकायत भी दर्ज कराई , 2014 में पूरे यूपी ने मोदी को मजबूत किया लेकिन आजमगढ ने कमल नहीं खिलाया। उन्होंने कहा की 2017 के विधान सभा चुनाव में ऐसा सहयोग करे की वह नाराजगी सूद सहित वापस कर दे , और आजमगढ की सभी सीटो पर जीत दिलाये। उन्होने काग्रेंस की चर्चा करते हुए कहा कि काग्रेंस के युवराज राहुल बाबा अब खून की दलाली जैसे जुमले बोल सेना पर ही उंगली उठा रहे है। डा.मनमोहन की सरकार के दौरान पाकिस्तान में हमारे सैनिक हेमराज का सिर काट ले गये थे तब उन्होने कुछ नही बोला था। आज सर्जिकल स्ट्राइक कर केन्द्र की मोदी सरकार ने यह बता दिया कि देश और देश के जवानो पर जिसने भी उगंली उठाने का प्रयास किया उसका क्या अंजाम होगा। पाकिस्तान में जो कुछ भी हो रहा है वह भी नोट बंदी का ही परिणाम है। कमोवेश यही हालत उत्तर प्रदेश सरकार कीभी है। चाचा और भतीजे के आपसी झगड़े का शिकार उत्तर प्रदेश की जनता हो रही है। केन्द्र सरकार ने विकास के लिए प्रदेश सरकार को जितना धन दिया उतना किसी सरकार ने नही दिया होगा। कमीशन को लेकर आपस में लड़ भीड़ रहे चाचा-भतीजा के चक्कर में उत्तर प्रदेश का विकास ठप हो गया। अब समय आ गया है कि उत्तर प्रदेश में एक बेहतर सरकार बनाया जाये जिससे समुचित विकास हो और जनता को लाभ हो सके। वहीँ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि साढे चार वर्षो में सपा ने कोई विकास कार्य नही किया , केवल लूट, कमीशन खोरी हुई है। अब सपा की विदाई का समय आ गया है मिशन 2017 में सपा में विदाई होना तय है। पूर्वाचंल बहुत विकास से पीछे है व पिछड़ा हुआ है। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही गुंडे, भू -माफियों को जेल भेजा जायेगा। उन्होने कहा कि परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य सपा व बसपा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाना है । लोक सभा चुनाव में भाजपा ने 73 सीटे हासिल की थी लेकिन सपा ने बेईमानी से अपने परिवार की 7 सीटो को हासिल किया है वरना 80 सीटों पर कब्जा होता । अब इसका बदला विधान सभा चुनाव में लिया जायेगा। लोक सभा चुनाव में अधूरे सपने को पूरा किया जायेगा । उन्होंने कहा की जहां हमने लोक सभा चुनाव में काग्रेंस मुक्त भारत बनाया वही विधान सभा में सपा व बसपा मुक्त प्रदेश बनाना है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो पहले ही हार मान लिया तभी तो पुराना कार्यालय छोड़ नये कार्यालय में शिफ्ट हो गये। श्री मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में गुंडो व अपराधियों को बोल बाला है जिससे पुलिस कर्मी भी सुरक्षित नही है। भाजपा की सरकार बनते ही अपराधियो को जेल में भेज जायेगा तभी होगा भय मुक्त होगा प्रदेश।
केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डॉक्टर महेंद्र पाण्डेय ने कहा की उत्तर प्रदेश को सपा और बसपा ने बर्बाद किया है अव परिवर्तन जरुरी है। रैली को संबोधित करते हुए भासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकास राजभर ने कहा की पूर्वांचल के विकास के लिए पूर्वांचल राज्य अलग बनाना जरुरी है।
सांसद योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व की भावना को कुरेदते हुए सभी हिन्दुओ को एक जुट होकर परिवर्तन करने की अपील किया और कहा की आतंकवाद का नाम मिटाने के लिए और आजमगढ़ को नयी पहचान दिलाने के के लिए ये परिवर्तन जरुरी है। मौके पर उपस्थित रिकार्ड तोड़ भीड़ ने नेताओं के संबोधन में जबरदस्त समर्थन व्यक्त किया।







Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment