.

जूनियर नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप : फाइनल : महाराष्ट्र का रहा दबदबा

आजमगढ़ : 36 वीं जूनियर नेशनल खाे-खाे चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में टांस महाराष्ट्र ने जीतकर पिछा किया । पहली पारी में तेजस मगर ने चार अंक , संकेत कदम ने दाे अंक व अन्य तीन ने एक एक अंक लेकर कुल तीन अंक की सहायता से दश अंक अर्जित किया । इसके बाद काेल्हापुर के खिलाड़ियों ने पीछा करते हुए चार अंक अर्जित किया । काेल्हापुर की तरफ से अभिन्नदन पाटिल सबसे अधिक समय डेढ़ मिनट तक रनिंग करते हुए आऊट हाे गए । दूसरी पारी में महाराष्ट्र के संकेत ने दाे मिनट चालीस सेकंड तक का समय लिया । काेल्हापुर के तरफ से डेविड कदम ने पहली व दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दाे मिनट चालीस सेकेंड रनिंग किया आैर पांच खिलाड़ियों काे आऊट किया । लेकिन इनके प्रयास के बावजूद काेल्हापुर दस  अंक से महाराष्ट्र से हार गई , महाराष्ट्र ने ग्यारह अंक अर्जित कर मैच जीत लिया । खाे-खाे फेडरेशन आफ इंडिया की तरफ अभिमन्यु अवार्ड  महाराष्ट्र के खिलाड़ी तेजस मगर काे एवं जानकी अवार्ड महाराष्ट्र की ही खिलाड़ी अपेक्षा सुतार काे भारतीय खाे-.खाे संघ के महासचिव सुरेश शर्मा व उत्तर प्रदेश के चेयरमैन डाक्टर राकेश सिंह ने देकर सम्मानित किया ।

इसी प्रकार बालिका वर्ग के फाइनल मैच में महाराष्ट्र ने कर्नाटक काे हराया 36 वीं जूनियर नेशनल खाे - खाे चैंपियनशिप में फाइनल मैच खेला गया बालिका वर्ग में महाराष्ट्र व कर्नाटका के बीच खेला गया । कर्नाटका ने टॉस  जीत कर रनिंग किया । पहली पारी में महाराष्ट्रा ने पीछा करते हुए 6 खिलाड़ियों काे आऊट किया । जिसमें कर्नाटका की आेर से बीना एम चार मिनट व तेजस्विनी दाे मिनट तक मैदान में बनी रही । इसके बाद महाराष्ट्रा ने रनिंग किया । वहीं कर्नाटका ने अटैक कर तीन खिलाड़ियों काे आऊट किया । महाराष्ट्रा के तरफ से प्रियंका भाेपी कबिता गानेकर तीन मिनट तक दाैड़ी । दूसरी पारी में महाराष्ट्रा काे पांच अंक व कर्नाटका काे महज दाे अंकों से संताेष करना पड़ा । इस प्रकार से दाेनाें परियाें के के आधार पर महाराष्ट्रा ने ग्यारह अंक बटाेरे व कर्नाटका ने मात्र पांच अंक हासिल कर सकी । इस प्रकार महाराष्ट्रा ने छह अंकाे से मैच जीत लिया । महाराष्ट्रा के आेर से काजल घाेर चार अंक, मधुरा तिरनेकर तीन अंक व किरन गवां ने प्रतिक्षा कुरंगे कविता घानेकर धजश्री घाेसले काे एक एक अंक मिला । कविता घानेकर का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा वह न केवल साढ़े छह मिनट दाैड़ी बल्कि एक खिलाड़ी काे आऊट भी किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment