आज़मगढ़ 15 नवम्बर 2016-- जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में तहसील बूढ़नपुर में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 74 शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व के 36, पुलिस के 07, विकास के 05 तथा अन्य 26 शिकायती आवेदन पत्र है। जिसमें 05 शिकायती पत्रों का तत्काल मौके पर निस्तारण किया गया। उन्होने सभी शिकायती पत्रों को बड़े ही सहज भाव से प्राप्त कर सम्बन्धित अधिकारी को इस निर्देश के साथ उपलब्ध कराया गया कि समय-सीमा के अन्दर शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने अधिकरियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वयं रूचि लेकर शिकायतों का मौके पर जाकर निस्तारण करें। निस्तारण में किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होने कहा कि तसहील दिवस के सभी शिकायत पत्रों की आनलाइन फीडिंग होती है। जिसकी मुख्यमंत्री जी स्वंय मानीटरिंग करते है। ऐसी स्थित में पूरी पारदर्शिता के साथ शिकायतों का निस्तारण करें। उन्होने कहा कि शिकायतों में सबसे ज्यादा राजस्व विभाग से सम्बन्धित मामलें आते है। राजस्व विभाग के अधिकारी और पुलिस विभाग के अधिकारी समन्वय बनाकर मौके पर जाय। तथा स्थायी रूप से समस्या का समाधान करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र वर्मा, आईएएस प्रोबेशन अरबिन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी परवेज अख्तर, उप जिलाधिकारी सीएल सिंह, नायब तहसीलदार बिराग पान्डेय, तहसीलदार अम्बिका चैधरी, समाज कल्याण अधिकारी राजीवरत्न सिंह, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी राजेश नायक, जिला प्रोबेशन अधिकारी विपिन सोनकर, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राम कृष्ण वर्मा, ,समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस उपस्थित थें।
Blogger Comment
Facebook Comment