.

कायस्थ महासम्मेलन- एकजुट व मजबूत होकर समाज को मार्गदर्शन देने का कार्य करें - सांसद आर के सिन्हा

आजमगढ़ : सिधारी स्थित मंगलम् मैरिज हाल में आजमगढ़ जनपद में पहली बार कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन सूरज प्रकाश श्रीवास्तव व विद्याधर श्रीवास्तव के द्वारा किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कायस्थ कुलश्रेष्ठ माननीय आर०के० सिन्हा ,सांसद राज्यसभा एवं विशिस्ट  अतिथि के रूप में महेश चन्द श्रीवास्तव प्रदेश मंत्री भाजपा व मनीष श्रीवास्तव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष इंडियन इंपोर्टर्स चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री उपस्थित रहें।
महासम्मेलन का संचालन सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा व अध्यक्षता विद्याधर श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि आर०के० सिन्हा जी ने कायस्थों के विकास ,गरीब बच्चों के शिक्षा एवं गरीब की बेटियों की शादी की व्यवस्था के लिए पूर्ण सहयोग देने का आश्वाशन दिया व कहा की वह राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कायस्थों के विकास के लिए कटिबद्ध रहते हैं । उन्होंने कहा कि कायस्थ परिवार एकजुट व मजबूत होकर समाज को मार्गदर्शन देने का कार्य करें एवं सभी कायस्थ बंधू आपस में परस्पर सहयोग करें तथा कायस्थ युवाओ को नौकरी करने वाला नही नौकरी देने वाला बनाया जाये।
विशिष्ठ अतिथि महेश चन्द श्रीवास्तव ने कहा की आज हमारे कायस्थ समाज को राजनैतिक स्तर से मजबूत होने की जरुरत है। हमारे परिवार का कोई भी सदस्य किसी भी क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करता है तो  पूरे समाज को संगठित होकर उनके पीछे खड़े होने की जरुरत है।
विशिष्ठ अतिथि मनीष श्रीवास्तव जी ने कहा की पूरे  राष्ट्र में कायस्थ समाज को एकजुट होकर समाज के विकास के लिए कार्य करने की जरुरत है। हम लोग इसी लिए पूरे देश में भ्रमण कर कायस्थों को एकजुट करने का कार्य कर रहें है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्याधर श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे समाज के आदरणीय आर के सिन्हा जी प्रेरणा लेकर हमने व कार्यक्रम आयोजक सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने आजमगढ़ जनपद में पूरे अपने कायस्थ बंधुओ का विकास एवं सहयोग हो सके इसके निमित्त इस कायस्थ महासम्मेलन का आयोजन किया गया एवं कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी स्वजातीय बंधुओ का आभार प्रकट किया गया। मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथिगण को सूरज प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
सभा के अंत में कायस्थ परिवार के सदस्य राजीव श्रीवास्तव आर्किटेक्ट जिनका लखनऊ में स्वर्गवास हो गया उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी।
इस अवसर पर श्रीनाथ सहाय,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शीला श्रीवास्तव,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रीता श्रीवास्तव , लखनऊ से आये सूरज श्रीवास्तव, भानु प्रताप श्रीवास्तव, रज्जन वर्मा, सुभाष श्रीवास्तव, अजीत प्रसाद वर्मा, अशोक अस्थाना, प्रणीत श्रीवास्तव"हनी",हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव,डॉ सुजीत भूषण श्रीवास्तव, अनूप श्रीवास्तव सभासद,  डॉ सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव, अवध नारायण श्रीवास्तव, हेमंत श्रीवास्तव, नवीन चन्द्र अस्थाना, विवेक श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, प्रकाश नारायण अकेला, इ० संजय श्रीवास्तव, मयंक श्रीवास्तव आदि सैकड़ो की संख्या में उत्साहित कायस्थ समाज के लोग उपस्थित रहें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment