.

निजामाबाद : पुलिस चौकी के पास किराना की दुकान से तीन लाख की चोरी

पुलिस चौकी से महज चंद कदम की दूरी पर हुई घटना,व्यापारियों में आक्रोशफरिहा/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा पुलिस चौकी के पास गुरूवार की देर रात को चोरो ने चौकी पास स्थित एक किनारे की दुकान में पीछे का दरवाजा तोड़ कर दुकान में रखे किमती समान सहित 50 हजार नगदी लेकर फरार हो गये। पीड़ित ने सुबह देखा तो होश उड़ गये पुलिस को सूचना दिया। जानकारी के अनुसार निजामाबाद थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी प्रतिष्ठित किराना व्यापारी मुशीर अहमद पुत्र रहमान की दुकान फरिहा पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित है। गुरूवार की देर शाम को दुकान बदं कर व्यापारी घर वापस आ गया। देर रात को चोरो ने दुकान के पीछे का से घुस कर दुकान में रखे किमती समान व 50 हजार नगदी लेकर फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह व्यापारी जब दुकान खोलने गया तो देखा कि उसके दुकान में रखे अधिकांश समान गायब है और अन्य विखरे पड़े हुए थे।  कांउटर से 50 हजार रूपये भी गायब थे।यह देख उसके होश उड़ गये उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दिये। सूचना मिलने पर मौके पर जांच करने पहुंचे निजामाबाद थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने निरीक्षण किया साथ ही तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गये। बताया जाता है कि पिछले  वर्ष ही चोरो ने इसी दुकान को शिकार बनाया था जो अभी  तक उसका खुलासा  नही हुआ कि दूबारा गुरूवार की रात को चोरो ने धावा बोल दिया।  आस पास के व्यपारियों ने कहा कि पुलिस के पास दुकान होने के बावजूद भी  सुरक्षित नही। जबकि चंद कदम की दूरी पर पुलिस रात भर डियूटी भी  देती है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment