.

महिला ने कराया नपा अध्यक्ष सहित 7 पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़। शहर के आसिफगंज मुहल्ला निवासिनी बिन्दू गुप्ता पत्नी श्रवण कुमार गुप्ता ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी, पालिका अध्यक्ष के अतिरिक्त पीयूष पाल, राजकुमार मौर्य, पादरी ललित पाल, सतिराम पाल के खिलाफ बुधवार को धारा 147,447,506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया है। वादिनी विन्दू गुप्ता ने बताया कि शहर के पुराना पुल के निकट मड़या जयराम में उनकी भूमिधरी आराजी संख्या 76 रकबा .0460 एयर में विपक्षियों ने जबरन विगत रात जेसीबी मशीन से रास्ता बनाकर पाइप लाइन बिछवा दिया। मना करने पर आमादा फौजदारी हो गये। बिन्दू गुप्ता की भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा प्रकरण को अन्याय पूर्ण कार्यवाही बताते हुए राष्ट्रीय साहू गाँधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवनाथ साहू ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में कोई भी जबरदस्ती अन्याय पूर्ण कार्य नहीं कर सकेगा। उन्होंने मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए बिन्दू गुप्ता के हौसले की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। सपा सरकार में उसको अवश्य न्याय मिलेगा तथा दोषियों को सजा अवश्व मिलेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment