आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र की ग्राम सभा जहाँगीरपुरके दलितों ने गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर दलित बस्ती तक बिजली पहुँचाने की गुहार लगायी तथा विद्युत पोल स्थापित करने में अवरोध पैदा करने वाले बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की माँग की है। ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के बाद उनके गाँव में बिजली की रोशनी नहीं पहुँची थी लोग अंधकार में जीवन जीने के लिए मजबूर थे। गत वर्ष सरकार की ग्रामीण विद्युत योजना के तहत गाँव में बिजली पहुँचाया जाना शुरू हुआ जिसके लिए विद्युत विभाग द्वारा अधिकांश खम्भे गाड़ दिये गये परन्तु कुछ खम्भे गाड़ते वक्त कुछ दबंग व बदमाश किस्म के लोगों ने जबरन वे वजह अवरोध उत्पन्न कर दिया है जिससे दस माह से गाँव का विद्युतीकरण का कार्य ढप पड़ा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से विद्युतीकरण में बांधा पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कराने की माँग की है। इस मौके पर लालता प्रसाद, हीरालाल, सूरज कुमार , दिनेश प्रकाश, विशाल, पंकज, तारादेवी, कमलावती देवी, राजेश राम, हरेन्द्र कुमार, मीरा, रमाकान्त, छोटे लाल, देवनरायन, बुझारत, हीरा एवं ग्राम प्रधान बलधारी यादव उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment