आजमगढ़। आल इण्डिया एसोसिएशन आफ स्कूल्स फार दि आई एस सी के तत्वावधान में तेलंगाना राज्य के हैदराबाद के सीएम बालायोगी अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम में गत 6 से 8 नवम्बर तक आयोजित 20वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चिल्ड्रेन कालेज के छात्र अतुल कुमार ओझा ने 100 मीटर की बाधा दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त क्र स्वर्ण पदक हासिल किया। राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में चिल्ड्रेन कालेज के 12वीं छात्र अतुल कुमार ओझा ने जिले का मान बढ़ाया है। अपने प्रशिक्षक एसडी सिंह ने साथ विजेता छात्र के गुरूवार को गुरूवार को आजमगढ़ वापसी पर उसका भव्य स्वागत किया गया। चिल्डेÑन कालेज के प्रबन्धक पं. बजरंग त्रिपाठी, प्राचार्य रीता राठौर आदि विद्यालय परिवार ने खुशी जाहिए करते हुए सफलता पर बधाई दी।
Blogger Comment
Facebook Comment