आजमगढ़। आटो रिक्शा चालक समिति एवं जन किसान कल्याण समिति की बैठक गुरूवार को रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर संरक्षक प्रभु नारायण पाण्डेय प्रेमी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। संयुक्त बैठक में आटो चालकों ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करते हुए 17 नवम्बर को जिला मुख्यालय के आईटीआई मैदान में होने वाली भजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली में भारी संख्या में शामिल होने का फैसला लिया है। बैठक को सम्बोधित करते हुए दोनों संगठनों को अध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि भारत की एकता -अखण्डता सामजिक सौहार्द्र पर किसी भी प्रकार का कुठाराघात भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा ने भय , •भूख, भरस्टाचार , आतंक, जातिवाद का संक्रामण रोग की तरह फैला दिया जिससे राज्य का भला नहीं होने वाला है। उन्होंने प्रदेश की सपा सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया के समाजवाद को घता बताते हुए पूरा प्रदेश परिवार वाद की लड़ाई में बदहला हो रहा है जिसका भाजपा पुरजोर विरोध करती है। उन्होेंने महामंत्री छोटेलाल एवं कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव के साथ रैली को सफल बनाने हेतु पूरे जोश के साथ भारी संख्या में आटो चालकों में शामिल होने का आग्रह किया। रैली संयोजक पूर्व सांसद दारासिंह चौहान ने कहा कि सपाई धन पद की बन्दर बाँट में मस्त है उन्हें प्रदेश की जनता से कोई मतलब नहीं रह गया है। उन्होंने समर्थन के लिए आटो रिक्शा चालकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अमित शाह की रैली ऐतिहासिक होगी तथा उत्तर प्रदेश में भेजा गठबन्धन की सरकार बनना सुनिश्चित है। भजपा के जनपद प्रभारी हौसला प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मजदूर हितों का सदैव ध्यान रखती है। 2017 विधान सभा चुनाव में भाजपा के साथ प्रदेश का मजदूर किसान नौजवान, अंगड़ाई लेने लगा है। प्रदेश की सपा सरकार अपनी अन्तिम सांस गिन रही है। बैठक में मुख्यरूप से शाहित अहमद, सुशील दूबे, बृजेश दूबे, आेंकार विश्वकर्मा, बृजेश कुमार यादव, हलधर, मुकेश, मनमोहन वर्मा, राजू यादव, विनय प्रकाश गुप्ता, रविशंकर तिवारी, गणेश साहनी, कोमल चौबे, हरिवंश मिश्र, कैलाश यादव, देवी लाल मौर्य, रूप चन्द्र मौर्य, गगन प्रजापति सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कृपाशंकर पाठक ने किया।
Blogger Comment
Facebook Comment