.

पूर्व सैनिकों ने रामकिशन ग्रेवाल को दी श्रद्धांजलि , सौतेला व्यवहार करने का भी आरोप लगाया

आजमगढ़। पूर्वांचल पूर्व सैनिक कल्याण समिति ने गुरूवार का सोलजर बोर्ड परिसर में बैठक कर पूर्व सैनिक सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल के निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्वांजलि दी तथा दिवंगत आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। पूर्व सैनिकों ने वन रैंक वन पेंशन में विसंगति का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकार सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को गुमराह कर रही है। सिविलियन की अपेक्षा सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के पेंशन में विसंगति है। सैनिकों के साथ सौतेला व्यवहार करने का भी  आरोप लगाया गया। वक्ताओं ने कहा कि स्व. सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल ने पूर्व सैनिकों के हक के लिए संघर्ष करते हुए आत्म बलिदान किया है। बैठक में पूर्व सैनिक कैप्टन नन्दलाल यादव, रधुनाथ पाण्डेय, जननराम, प्रभुनाथ  सिंह, कै. अभिराम  सिंह, शिवमूर्ति यादव, जगधारी यादव, रणजीत सिंह, हरिहर सिंह, शिवसंत सिंह, नन्दा यादव, सुरेश शर्मा, लालचन्द, चन्द्रिका यादव, हरिकेश राम, चन्द्रेश यादव, सूर्यभान  यादव, अशोक तिवारी आदि शामिल रहे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment