.

डा. रितिका ने किया जिले को गौरवान्वित, एमडी परीक्षा में मिली देश में दूसरी रैंक

आजमगढ़। एमडी की प्रवेश परीक्षा में देश में दूसरी रैंक हासिल कर जिले की रहने वाली डा. रितिका अस्थाना ने आजमगढ़ जनपद  को गौरवान्वित किया है। उनकी इस कामयाबी से परिजनों के साथ-साथ उनके शुभेच्छुओं व जनपदवासियों में हर्ष व्याप्त है। मूल रूप से शहर से कुछ दूर स्थित बिहरोजपुर गांव की रहने वाली एवं शहर के सिधारी क्षेत्र के खैरातपुर में रह रही डा. रितिका अस्थाना ने दसवीं व बारहवीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड से चिल्ड्रेन कालेज से पास की। श्री दुर्गा जी राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल चण्डेश्वर से बीएचएमएस करने के बाद नेशनल इंस्टीट्यूट आफ होम्योपैथी कोलकाता की एमडी प्रवेश परीक्षा  में देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। उनके पिता विजय प्रकाश अस्थाना गोरखपुर में स्थानीय निधि लेखा परीक्षक कार्यालय के सीनियर आडिटर हैं। मां सुषमा घरेलू महिला हैं जबकि बड़ी बहन तुषिका अस्थाना दिल्ली की एक निजी कम्पनी में ऊंचे ओहदे पर कार्यरत हैं। डा. रितिका का कहना है कि वह होम्योपैथी चिकित्सा पद्घति को एक नया मुकाम देना चाहती हैं।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment