आजमगढ़। दिल्ली में पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल की आत्महत्या के बाद राजनैतिक उबाल के दौरान काँग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की गिरफ्तारी के विरोध में गुरूवार को काँग्रेस जनों ने जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकाला एवं राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। काँग्रेस जनों ने राहुल गाँधी की गिरफ्तारी एवं मृतक सैनिक के परिवार जनों के साथ दिल्ली पुलिस के दुर्व्यवहार की तीव्र आलोचना की। जुलूस में मुख्य रूप से यदुनाथ यादव, त्रिभुवन दूबे, बेलाल अहमद एडवोकेट, सत्यप्रकाश मिश्रा, मुन्नू यादव, डॉ. सुधाकर राम, रामगनेश प्रजापति, विमला राय, सुनील सिंह, जावेद मन्दे, जय नरायन चौहान, नदीम, प्रमोद, निर्मला भा रती, सिंगारी गौतम, इन्दल सिंह, गुफरान अहमद, कृपाशंकर यादव आदि उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment