फरिहा/आजमगढ़। ब्लाक स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन गुरूवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय गोविन्दपुर पर किया गया। मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी परमहंस सिंह यादव एवं विशिष्ट अतिथि स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. रामबदन यादव ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन कर रैली का शुभारम्भ किया। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि परमहंस यादव ने कहा कि स्वास्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। खेलों के माध्यम से बच्चों में सहयोग, त्याग तथा सहानुभूति की भावना का विकास होता है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खेलों के विकास के लिए बजट एवं बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए समाजवादी पौष्टिक फल योजना की शुरूआत कर एक नेक कार्य किया है। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान देना चाहिए। आज अच्छे खिलाड़ियों के लिए हर जगह खाली है। रैली के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकान्त सिंह पटेल ने आभार ज्ञापन करते हुए कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना का विकास होता है। परिषदीय बच्चों में विकास की असीम संभावना है। स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. रामबदन यादव ने खेलों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेलों के द्वारा बच्चों में सकारात्मक प्राथमिक बालक वर्ग में 100 मी. दौड़ में अंकित प्रा.वि. सेमरी, प्रथम तथा आकाश प्रा.वि. खलीफटपुर, द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में 100 मी0 दौड़ में प्रीति प्रा.वि.धनिय कुण्डी प्रथम तथा शशि प्रा.वि.चिरावल द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में 100 मी. दौड़ में अन्नू यादव गोविन्दपुर प्रथम तथा करोना चन्द्र•ाारी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलकधारी यादव तथा संचालन अरविन्द सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ. महेन्द्र यादव, हरीलाल यादव, सूबेदार यादव, रमाकान्त यादव, मनोज कुमार त्रिपाठी, संतराज यादव, संतोष राय, दिनेश यादव, सुधीर सिंह, सुरेश राम, गुरू प्रसाद, अरूण यादव, उमाकान्त राय, अवधेश उपाध्याय सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।
Blogger Comment
Facebook Comment