.

आजमगढ़:: अपराध व दुर्घटना की संक्षिप्त ख़बरें


संदिग्घ परिस्थितियों में गुमशुदा वृद्ध महिला का मिला शव25 अक्टूबर को दर्ज हुई थी गुमशुदगी,आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के कौरागहनी गांव से बीते 22 अक्टूबर को लापता हुई 65 वर्षीय वृद्धा का क्षत.विक्षत शव गुरुवार को दिन में क्षेत्र के बखरा गांव के पास धान के खेत से बरामद किया गया। कौरागहनी ग्राम निवासी मुन्नर उर्फ मंगरू यादव की पत्नी 65 वर्षीय कुमारी देवी परिवार के साथ दिल्ली रहती थी। कुमारी देवी की मानसिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। इलाज के दौरान वह कुछ समय पूर्व अपने पैतृक गांव आई थी। बीते 22 अक्टूबर को वह अचानक घर से लापता हो गई। परिजन उसकी तलाश में जुटे और सुराग न मिलने पर वृद्धा के पुत्र महेंद्र यादव ने बीते 25 अक्टूबर को अपने मां की गुमशुदगी सरायमीर थाने में दर्ज कराई। परिजन अपने स्तर से तलाश कर रहे थे कि गुरुवार की दोपहर बखरा गांव स्थित मंगई नदी के किनारे धान के खेत में महिला का शव मिलने की जानकारी होने पर लोग वहां पहुंचे। कपड़ों के आधार पर उसकी शिनाख्त कुमारी देवी के रूप में की गई। परिजनों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को देने के बाद मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतका के एक पुत्र बताया गया है। 
करेंट की चपेट में आने से मजदूर की मौतआजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के सैदातपुर गांव में गुरुवार की सुबह निमार्णाधीन मकान में प्रयुक्त किए जाने वाली सरिया को उठाते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के पैकौली ग्राम निवासी मृतक हरेंद्र 25 पुत्र फिरतू राज•ार परिवार की आजीविका चलाने के लिए मजदूरी करता था। इन दिनों वह क्षेत्र के सैदातपुर ग्राम निवासी एक व्यक्ति के निमार्णाधीन मकान पर काम कर रहा था। गुरुवार की सुबह भवन  निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सरिया को ऊपर चढ़ाने के लिए जैसे ही सरिया को उठाया कि ऊपर गुजरे हाईटेंशन तार से सरिया का संपर्क हो गया और वह करेंट की चपेट में आ गया। गं•ाीर रूप से झुलस गया  मजदूर को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर दिए जाने पर उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया। साथ आए लोग शव लेकर वापस लौट गए। 
ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौतआजमगढ़। सिधारी थाना क्षेत्र के शाहगढ़ ढगरा रेलवे क्रासिंग के पास एक 20 वर्षीय युवती मोबाइल से बात करते वक्त रेलवे लाइन पार कर रही थी इस दौरान खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने युवती को मना किया लेकिन युवती मोबाइल से बात करती हुई रेलवे लाइन अभी  पार कर ही रही थी कि तभी  सामने से पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज  दिया। जानकारी के अनुसार जहानागंज थाना क्षेत्र के छिही गांव निवासी मृतिका रीता 20 पुत्री हरिशचन्द्र गुरूवार की सुबह मोबाइल से बात करते वक्त रेलवे लाइन पार कर रही थी कि अचानक सामने से आ रही ट्रैन की चपेट में आ गई मौके पर युवती की मौत हो गई। स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज  दिया। सिधारी थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि युवती कुछ विक्षिप्त थी सुबह वह मोबाइल से बात करते समय रेलवे लाइन पार कर रही थी तभी  सामने से आई ट्रेन की चपेट में आ गई। वैसे घटना को लेकर युवती द्वारा आत्महत्या करने की बात भी चर्चाओं में थी । 
अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाकसगड़ी (आजमगढ़) : जीयनपुर कोतवाली के हरई इस्माइलपुर गांव में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
हरई इस्माइलपुर निवासी रामवृक्ष राम पुत्र सामू राम के पक्के मकान के ऊपरी तल पर रखी मड़ई में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस बात की भनक मकान के भूतल पर सो रहे परिजनों को नहीं लग सकी। आग की लपट उठती देख पड़ोसियों के शोर मचाने पर परिजनों को जानकारी हो सकी। इस घटना में मड़ई में रखे खाद्यान्न व अन्य गृहस्थी के सामान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुंचकर आग से लगभग 50 हजार की क्षति का आंकलन किया है।
आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों में चले लाठी-डंडे , नौ लोग घायलअहरौला (आजमगढ़) : क्षेत्र के कोठवा जलालपुर गांव में बुधवार की रात करीब आठ बजे आपसी रंजिश के चलते दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। मौके पर दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में तीन महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों में तीन की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। कोठवा जमालपुर ग्राम निवासी रामधारी व दुर्गाशंकर के बीच आपसी रंजिश चली आ रही है। इसी के चलते बुधवार की रात दोनों पक्षों के बीच शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस घटना में एक पक्ष के रामधारी (45), ¨बदू गौतम (20), चंद्रशेखर (40), तिलकधारी (35) व लीलावती (35) तथा दूसरे पक्ष के दुर्गाशंकर (50), हरिकेश (31), बदामा देवी (48) व रंजना (30) घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दुर्गाशंकर, रामधारी व ¨बदू की हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के बाबत दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment