चक्रपानपुर (आजमगढ़) : मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) की तीन सदस्यीय टीम गुरुवार की सुबह 10 बजे राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैशिलिटी हास्पिटल पहुंची। एमसीआइ की टीम ने दो दिवसीय निरीक्षण के बाद अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी जिसके आधार पर राजकीय मेडिकल कालेज में चतुर्थ सत्र में छात्र-छात्राओं को प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी है। एमसीआइ की तीन सदस्यीय टीम सबसे पहले प्राचार्य प्रोफेसर गणेश कुमार के कक्ष में दाखिल हुई। औपचारिक कार्रवाई पूरी करने के बाद सुपर फैसिलिटी हास्पिटल की ओपीडी का निरीक्षण किया। वहां पर मरीजों की संख्या एवं पर्ची काउंटर से जानकारी लेकर दवा वितरण काउंटर पर विस्तृत जानकारी ली। जनरल ओपीडी में डाक्टरों की उपस्थिति का जायजा लेकर सर्जरी ओपीडी से पूरी जानकारी हासिल की। बाल रोग विभाग, हड्डी रोग विभाग, महिला रोग विभाग, नाक, कान, गला विभाग, दंत रोग विभाग नेत्र रोग विभाग आदि का निरीक्षण कर आपरेशन थिएटर, आइसीयू, पैथॉलाजी, ब्लड बैंक, एमआरआइ, सिटी स्कैन, सोनोग्राफी मशानों का गहन निरीक्षण किया।
टीम ने रामपुर छत्तीसगढ के प्रो. मानिक चटर्जी, प्राचार्य प्रो. गणेश कुमार, एमएस डा. दिनेश चंद्रा, डा. एमके गुप्ता, डा. दीपक पांडेय, डा. भातोष त्रिपाठी, डा. प्रतिक्षा श्रीवास्तव, डा. हरिकेश यादव, डा. अमित पटेल सहित डाक्टर, लेक्चरर, कर्मचारी शामिल रहे। एमसीआइ की टीम कल शाम तक संपूर्ण निरीक्षण कर आंकड़ों को एकत्र कर अगले पड़ाव के लिए प्रस्थान करेगी। इस दौरान राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फैसिलिटी हास्पिटल में अफरातफरी की स्थिति रही।
Blogger Comment
Facebook Comment