.

शहर में 24, तहसील में 20 , ग्रामीण इलाकों में 18 घंटे बिजली देने का सीएम् का आदेश

72 घण्टे में ट्रान्सफार्मर बदलनेे की व्यवस्था भी की गईविभाग का टोल फ्री नम्बर 1800-180-5025 प्रत्येक विकास खण्ड में विद्युत सुविधा केन्द्र खोले जायेंगेंआज़मगढ़ 04 नवम्बर 2016-- प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा विद्युत व्यवस्था की आपूर्ति के लिए नई स्कीम लागू किया गया है। इस नई स्कीम/योजना के अनुसार जिला मुख्यालय पर 24 घण्टे, ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घण्टे तथा तहसील मुख्यालय पर 20 घण्टे की आपूर्ति की जायेगी। इस रोस्टर को बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी सुहास एलवाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट मीटिग हाल में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि आवश्यकता यदि कटौती की हो तो उसे तत्काल जिला प्रशासन और जिला सूचना अधिकारी को उपलब्ध कराये ताकि जनसामान्य के जानकारी में प्रचार-प्रसार कराया जा सके। उन्होने कहा कि 72 घण्टे में ट्रान्सफार्मर बदलनेे की व्यवस्था भी की गई है। यदि समयानुसार नहीं बदला जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सबसे बड़ा क्षेत्रफल आजमगढ़ का है। इस जनपद में 22 विकास खण्ड है। विद्युत की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में विद्युत सुविधा केन्द्र खोले जायेंगें। जिस पर 4 कर्मचारियों की तैनाती आउटसोर्सिंग से की जायेगी। इस सुविधा केन्द्र पर गाड़ी और कर्मचारी हर समय उपस्थित रहेगें ताकि कहीं से विद्युत से सम्बन्धित शिकायत प्राप्त हो तो तत्काल समस्या का समाधान हो सके। इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता विद्युत डी0के0सिह ने बताया कि विभाग का टोल फ्री नम्बर 1800-180-5025 है। विद्युत से सम्बन्धित किसी प्रकार की समस्या आये तो तत्काल टोल फ्री नम्बर पर सम्पर्क करें, तत्काल समस्या का समाधान होगा। सुविधा केन्द्र पर प्रभारी रहेगे तथा दो रजिस्टर रहेगा, जिस पर शिकायते दर्ज की जायेगी। उन्होने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि नये रोस्टर के अनुसार कार्य शत-प्रतिशत किये जायेगें। जिस प्रकार से सरकार द्वारा 102, 108 समाजवादी एम्बुलेन्स कार्य कर रही है। उसी प्रकार से विद्युत व्यवस्था को चुस्त-दुरूत बना करके समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता धीरज सिन्हा, ए0एच0 खान उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment