आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के सहनूपुर गांव में बुधवार की देर शाम शौच के लिए घर से निकली महिला के साथ की गई छेड़खानी की जानकारी होने पर परिजनों द्वारा गुरुवार को गांव में पंचायत बुलाई गई। इस दौरान गांव के ही आरोपी नीम हकीम चिकित्सक को भी पंचायत में बुलाया गया। पंचायत में बात बढ़ी और पीडि़त पक्ष के लोगों ने आरोपी चिकित्सक की जमकर धुनाई कर दी। घटना की सूचना पाकर मुकामी पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इस बाबत पूछे जाने पर उन्होंने घटना से अनभिज्ञता जताई। वहीं गांव वालों ने पुलिस पर मामले की लीपापोती का आरोप लगाया है। सहनूपुर ग्राम निवासी 25 वर्षीय महिला बुधवार की शाम गांव के सिवान में शौच के लिए गई थी। उसी दौरान गांव का रहने वाले नीम हकीम चिकित्सक ने उसके साथ छेड़खानी की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता ने यह बात अपने परिजनों को बताया। गुरुवार की सुबह इस घटना को लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई। आरोपी चिकित्सक भी मौके पर पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के दौरान बात बढ़ी और चिकित्सक की धुनाई कर दी गई। इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने लाया गया। इस मामले में पूछे जाने पर रौनापार थाने की पुलिस ने घटना के बाबत अनभिज्ञता जाहिर की। वहीं गांव के लोगों ने इस मामले में पुलिस पर लीपापोती का आरोप लगाया है। लोगों में पुलिस के प्रति जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।
Blogger Comment
Facebook Comment