.

दिल्ली में पूर्व सैनिक आत्महत्या को लेकर आप के शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी से कायकर्ता आंदोलित

आजमगढ़ : वन रैंक वन पेंशन को लेकर दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ किए जा रहे आंदोलन में शामिल पूर्व सैनिक रामकिशन ग्रेवाल द्वारा की गई आत्महत्या और विरोध कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की दिल्ली में गिरफ्तारी को लेकर जिले के आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता भी आंदोलित हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को डीएम कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में दिया। विरोध-प्रदर्शन कर रहे आप कार्यकर्ताओें ने बताया कि हरियाणा के भिवानी निवासी रामकिशन ग्रेवाल 30 साल सेना में कार्यरत रहे। वह सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पूर्व सैनिकों की मांग वन रैंक वन पेंशन लेकर उन्होंने दिल्ली में खुदकशी कर ली। कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द अरविन्द  केजरीवाल व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया जब अपने राज्य के शहीद फौजी के परिजनों से मिलने गए तो उहें हिरासत में ले लिया गया। इतनी ही नहीं मृतक पूर्व फौजी के परिजनों को ढाढस देने के बजाए उहें हवालात में बंद कर दिया जाता है। इस मौके पर पार्टी के जिला संयोजक राजेश यादव, तेजबहादुर यादव, तनवीर रिजवी, रमेश पांडेय, केपी भारद्वाज, नेहाल हासिम, इसरार अहमद, प्रशांत गौतम, आरिफ खान, रोहित, सुमित, विजय लक्ष्मी, सविता, रविन्द्र यादव आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment