आजमगढ़ : दशहरा, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व चित्रगुप्त पूजा के बाद अब उपासना एवं लोक आस्था के महान पर्व छठ पूजा की तैयारी जोरों पर क्षेत्र में चल रही है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में फल और पूजन सामग्री की दुकानें सज गईं हैं। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह है तो दुकानदार भी बिक्री को लेकर खुश दिख रहे हैं। चार दिवसीय व्रत में पहले दिन लौकी-भात खाने की परंपरा को लेकर सब्जी के दुकानों पर सुबह भीड़ रही। उधर फल के अलावा पूजा में प्रयोग होने वाले मिट्टी के बर्तन, सूप, दउरी और अन्य सामनों की दुकानों सज गई हैं। हालांकि इन सामानों की बिक्री अभी शुक्रवार से होगी। उधर, दुकानदारों को कहना है कि किसी भी सामान के दाम में कोई खास बढ़ोतरी नहीं है। हां, शुक्रवार को बाहर से आने वाले फल की आपूर्ति पर निर्भर करता है कि फल की आवक कितनी होती है। उधर, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में नदी, सरोवर और तालाबों के घाटों पर साफ-सफाई के साथ अपनी-अपनी वेदी सुरक्षित करने में श्रद्धालुओं के परिजन लग गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment