आज़मगढ़। जनपद के नगर क्षेत्र गिरिजा चैराहे के समीप रविवार की सुबह 03 बजे कानपुर के करीब ट्रेन हादसा हो गया जिसमें लगभग 120 से अधिक लोगों की मौत हो गयी और 300 से ज्यादा घायल है। यातायात पुलिस विभाग द्वारा इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्रैफिक अधीक्षक हफिर्जुरहमान की अध्यक्षता में कैंडिल जलाकर शोक सभा का आयोजन किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गयी की इस घटना में मृत लोगों के परिजनों और घायलों की पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर कृपाशंकर पाठक, जयप्रकाश यादव टीसीआई, संजय पाण्डेय आरटीओ व परिवहन विभाग के वी0के0 पाण्डे, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव, राजेन्द्र सिंह कुशवाहा सहित सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment