लालगंज/आजमगढ। देवगांव कोतवाली क्षेत्र के रेतवां चंद्रभान पुर आजाद मार्केट छावनी के पास रविवार की सुबह बाइक मे पिकप के टक्कर मार देने से बाइक पर सवार ब्यूटी पार्लर संचालिका गंभीर रूप से घायल हो गयी। आनन फानन मे उसे सीएचसी टिकरगाढ ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार को लालगंज से 35 वषीर्या देवगांव निवासी ब्यूटी पार्लर संचालिका गुड़िया पत्नी मुन्ना जायसवाल अपने 18 वर्षीय पुत्र आकाश के साथ दुकान का सामान लेकर बाइक से आरही थी कि सवेरे नौ बजे के करीब चन्द्रभानपुर छावनी के पास पिकप ने बाइक मे टक्कर मारदी जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जबकि बाइक चला रहा उसका पुत्र छिटक कर दूर गिरने से बाल बाल बच गया। गंभीर घायल मे गुड़िया को सीएचसी टिकरगाढ लालगंज ले जाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति विदेश मे रहता है तथा उसके दो पुत्रियों के साथ एक पुत्र 18 वर्षीय आकाश है। दो पुत्रियों मे 16 वर्ष की आंचल तथा 14 वर्ष की अन्नू हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment