नोटबंदी से गरीब मजदूर व किसान भूखे मरने को विवश है- अरिमर्दन आजाद लालगंज/ठेकमा/आजमगढ। लालगंज विधानसभा क्षेत्र के देवगांव मे रामजानकी मैदान मे रविवार को बसपा की एक विशाल जनसभा हुयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे मण्डल जोन कोआर्डिनेटर शमसुद्दीन राइनी ने कहा कि राज्य मे गुण्डों व माफियाओं को बोल बाला है। खुले आम हत्या, छिनैती, बलात्कार, जमीनों की हड़पनीति पर सपा कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं। ऐसी भ्रस्ट सरकार को प्रदेश की जनता उखाड़ फेंके तथा गामी चुनाव मे भयमुक्त , समता मूलक सरकार स्थापित करे। उद्योगपतियों का हजारों करोड़ माफ करने वाली केंद्र सरकार उद्योगपतियों के इशारे पर नाच रही है तथा किसान गरीब ऋण के बोझ से आत्म हत्या कर रहे हैं। पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव ने 2017 विस चुनाव मे प्रदेश मे बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का आह्वान करते हुये कहा कि उत्तर प्रदेश व देश अराजकता की ओर बढ रहा है। कार्यकर्ता तन मन से अभी से चुनावों की तैयारी मे जुट जायें। लालगंज के प्रभारी /प्रत्याशी आजाद अरिमर्दन उर्फ पप्पू ने कहा नोटबंदी से गरीब मजदूर व किसान भूखे मरने को विवश है तथा साम्प्रदायिकता को बढावा देने वाली सरकार जातिवादी व साम्प्रदायिक माहौल पैदा करने का काम कर रही है। दलित मुस्लिम व पिछड़े समाज को एकजुट होकर बहन कुमारी मायावती को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने की हुंकार भरी। इस अवसर पर विनोद गौतम, सोनू सिंह ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, परवेज आलम, मास्टर अलीम, जेएन मौर्य, सुहेलदेव राजभर , धीरज , रामदुलार मौर्य, मो. ताबिश, चन्द्रशेखर गौतम, नीरज कुमार सिंह, अजय कमलेश, सब्बू बदरेआलम आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन डा. अजय राजभर ने तथा बैजनाथ बावरा ने गीत के माध्यम से संदेश दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment